जमुई, जून 22 -- झाझा । निज संवाददाता साढ़े तीन करोड़ रूपए की लागत से नगर के दो बड़े नालों का निर्माण होगा। तो, करीब 92 लाख रूपए की लागत से शहर की व्यापक आवाजाही वाली मुसहरी-नवाब रोड बनेगी। इस सड़क के निर्माण के साथ-साथ इसका चौड़ीकरण भी करते हुए उक्त सड़क को पंद्रह फीट चौड़ाई का बनाया जाएगा। उक्त सारे महत्वपूर्ण निर्णय शनिवार को झाझा नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की हुई अहम बैठक में लिए गए हैं। नप के प्रशासनिक भवन के सभागार में मुख्य पार्षद संजय कु.यादव की अध्यक्षता में परवान चढ़ी उक्त बैठक में मुख्य फोकस विकास के पहलू पर रहा। इसके मद्देनजर नगर के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में उप मु.पा बिपीन कुमार व ईओ डॉ.जे.पी.वर्मा समेत लगभग सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे। बताया कि करीब सात करोड़ की गली-नाली की कई योजनाओं को प्...