अररिया, सितम्बर 30 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिरा पंचायत के तकिया वार्ड संख्या 7 में रविवार की शाम छापेमारी कर घर से साढ़े छह लीटर देशी चुलाई शराब के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। थानेदार विकास कुमार मौर्य ने बताया कि सूचना मिली कि तकिया वार्ड संख्या 7 में सुनील मुखिया और उनके पिता शंभू मुखिया घर में अवैध तरीके से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना के स्मियापान और आवश्यक कार्रवाई को लेकर बताए गए जगह पर पहुंच तो वे लोग भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से शंभू मुखिया पिता मेदी लाल मुखिया व सुनील मुखिया पिता शंभू मुखिया को पकड़ कर घर की तलाशी लेने पर साढ़े छह लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। थानेदार ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर पिता पुत्र को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस...