रायबरेली, दिसम्बर 11 -- रायबरेली। प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस गुरुवार को साढ़े छह घंटे की देरी से आई। सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस सवा दो घंटे, पद्मावत एक्सप्रेस दो, जनता मेल ढाई घंटे, अमृतसर हावड़ा डेढ़ घंटे, काशी विश्वनाथ एक घंटे, वंदे भारत पौन घंटे, जम्मू तवी पटना अर्चना एक्सप्रेस पौने दो घंटे देर से आई। इससे यात्रियों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...