दरभंगा, मई 27 -- दरभंगा। मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट एसजी 115 की लेटलतीफी से यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को ये फ्लाइट साढ़े चार घंटे की देरी से दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंची। फ्लाइट के पहुंचने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस फ्लाइट का मुंबई से उड़ान भरने का निर्धारित समय सुबह 6.30 बजे है, लेकिन इस फ्लाइट ने मुंबई से 11.24 बजे उड़ान भरी। दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचने का इसका निर्धारित समय सुबह नौ बजे है। बता दें कि हाल के दिनों में फ्लाइट एसजी 115 एक-दो दिन बीच कर बराबर विलंब से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच रही है। फ्लाइट से यात्रा करने वाले यहां के कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मुंबई से खाड़ी देशों तक की यात्रा के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी होती है। फ्लाइट के देर से दरभंगा एयरपोर्ट से रवाना होने के कारण कई लोगों की कनेक्टिंग फ्लाइट छू...