उन्नाव, अप्रैल 6 -- उन्नाव। सिंचाई खंड कार्यालय की जर्जर बिल्डिंग को गिराकर नव निर्माण कराया जाएगा। 4.5 करोड़ रुपए भवन निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। शनिवार को भूमि पूजन कर सांसद साक्षी महाराज और सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने शिलान्यास किया। सांसद ने कहा कि जनपद विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए कार्यालय से किसानों से जुड़े कार्यों में गति आएगी। सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि नया भवन आधुनिक तकनीक से लैस होगा। इसमें कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कक्ष, मीटिंग हॉल, रिकॉर्ड रूम, जल व्यवस्था और पार्किंग की सुविधा होगी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में सांसद ने वक्फ बिल पर बयानबाजी कर रहे विपक्ष पर पलटवार किया। कहा कि यह देश बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा। उन्होंने ...