भदोही, मार्च 2 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी पालिकाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने नगर के लोगों को सौगात देने का काम किया। उन्होंने मिनी समरसेबल पंप का किया उद्घाटन किया। चेयरमैन ने बताया कि वार्ड संख्या 17 सरकारी अस्पताल गली में पेयजल की दिक्कतें थीं। सभासद ने बोर्ड में मामले को उठाने का काम किया था। जिस पर मुहर लगाने का काम बोर्ड के सदस्यों ने किया था। आठ लाख 50 हजार रुपये की लागत से मोहल्ले में समरसेबल पंप को स्थापित कराया गया था। दावा किया कि आगामी दिनों में गर्मी के समय में मोहल्ले के लोगों को शुद्ध एवं ताजा पानी पीने को सुबह एवं शाम को मिलेगा। अन्य समस्याओं को भी दूर कराने का काम किया जाएगा। इस मौके पर सभासद इजहार खान, दीपक गुप्ता, प्रमोद सिंह, रवि प्रकाश पांडेय, सत्यम, विवेक मोदनवाल, सुरेश चौधरी, लल्ला यादव...