मिर्जापुर, मई 4 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अरगजा पांडेयपुर गांव में शुक्रवार की रात मुर्गा व दारु पार्टी के दौरान दो सगे साढ़ू आपस में भिड़ गए। मारपीट में एक साढ़ू ने दूसरे साढ़ू के सिर पर पत्थर से प्रहार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी सिटी नितेश सिंह ने थानाध्यक्ष अमित कुमार के साथ घटना की जांच की। अभी तक घटना का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस आशनाई व अन्य एंगल से जांच कर रही है। आरोपी साढ़ू के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपित घर से फरार है। विंध्याचल के महुआरी कला गांव निवासी 32 वर्षीय सुभाष मुसहर व लालगंज थाना क्षेत्र के तुलसी गांव निवासी 38 वर्षीय राजीव मुसहर दोनों आपस में सगे साढ़ू हैं। सुभ...