लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- साड़ के हमले में घायल भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। शहर के निकटवर्ती गांव भवानीगंज निवासी भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष बांकेगंज 40 वर्षीय सूर्य प्रकाश दीक्षित उर्फ लालू गुरुवार की देर शाम भोजन करने के बाद टहलने निकले थे। सिनेमा चौराहे के निकट एक साड़ ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गए थे। उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...