बरेली, अप्रैल 29 -- पिछले सप्ताह सांड़ के हमले में जान गंवाने वाले आंवला के कन्हरपुर गांव के नेतराम के परिजनों को सोमवार को चार लाख की आर्थिक सहायता दी गई। तहसील की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने बैंक खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। नेतराम अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहे थे। कई और किसान भी थे। 25 अप्रैल को दोपहर करीब 12.35 बजे सांड़ खेत में घुसने लगा। नेताराम ने सांड़ को रोकने की कोशिश की। सांड़ ने नेतराम को पटक पटक कर मार डाला। कुछ किसानों ने पेड़ पर चढ़कर सांड़ से जान बचाई। तहसील की रिपोर्ट सोमवार सुबह जिला मुख्यालय पहुंच गई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने डीएम के आदेश पर तुरंत ही चार लाख की आर्थिक मदद नेतराम के परिजनों के बैंक खाते में भेज दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...