मऊ, दिसम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। मऊ साड़ी व्यापार एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक सोमवार को नगर क्षेत्र के मालिकताहिरपुरा स्थित कार्यालय पर हुआ। इसमें साड़ी व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श करते हुए प्राथमिकता के आधार पर साड़ी व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए संकल्प लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष जमाल अर्पण ने कहा कि व्यापारी अर्थ व्यवस्था की रीढ़ होता है। इसलिए व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। व्यापारियों के सामने जीएसटी समेत अन्य समस्याएं उत्पन्न हो रही है, इसलिए समस्याओं का समाधान किया जाना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मऊ साड़ी व्यापार एसोसिएशन के मालिकताहिरपुरा स्थित नया कार्यालय खुलने से अब साड़ी कारोबार से जुड़े व्यापारी आसानी के साथ एकजुट होकर अप...