मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साड़ी चोरी के आरोप में गिरफ्तार महिला ममता देवी को पूछताछ के बाद मिठनपुरा थाना पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। महिला ने पीएनटी रोड स्थित खादी मॉल से बीते 31 जनवरी को एक महंगी साड़ी चोरी कर ली थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में महिला काउंटर से साड़ी उठाते दिखी थी। मामले में मॉल के व्यस्थापक दया शंकर ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...