उरई, मई 17 -- उरई। संवाददाता घण्टाघर के पास से गोपालगंज सब्जी मंडी की ओर जाने वाली पतली सी गली में शुक्रवार शाम को खरीदारी के लिए पहुंचे मुहल्ला सुशील नगर निवासी एक युवक की जमकर पिटाई की गई। दुकानदार और दुकान पर काम करने वाले लड़कों ने युवक को नशे की हालत में जानकर खूब ठोंका पीटा और उसके कपड़े भी फाड़ डाले। किसी ने इस सारे घटनाक्रम का वीडियो वायरल कर दिया। लेकिन कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई। शहर के मुख्य घंटाघर के समीप स्थित पतली गली में साड़ी की एक चर्चित दुकान है। शुक्रवार शाम को एक युवक खरीददारी के लिए पहुँचा था। दुकान के भीतर पहुचने के कुछ ही देर बाद युवक का दुकानदार से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। फिर क्या था दुकान वाले गुप्ता और उनके साथ काम करने वाले लड़कों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। युवक अकेला था इसलिए वह एक ...