आजमगढ़, फरवरी 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर कस्बा के अमिलो महाजन की बाग मोहल्ला में मंगलवार की रात साड़ी, जनरल स्टोर और जूता की दुकान में आग पकड़ ली। लाखो का समान जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। मुबारकपुर के पही निवासी धनश्याम पटवा की साड़ी दुकान है, जनरल स्टोर और जूता की दुकान सटी हुई थी। दुकानदार मंगलवार की रात में दुकान बंद कर घर चले गए। रात में करीब साढ़े नौ बजे बिजली की शार्ट सर्किट से आग पकड़ ली। दुकान से धुंआ निलकते हुए आस-पास के लोगों ने देख कर दुकानदार को सूचना दी। दुकानदार के आने पर दुकान खोला, आग तीनो दुकानो में विकराल रूप ले चुकी थी। आस-पास के लोग आग बुझाने में जुट गई। करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि 20 लाख रुपये से अधिक का नुकासान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...