बोकारो, सितम्बर 3 -- गोमिया, प्रतिनिधि। साड़म-होसिर मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री गणेश महा महोत्सव का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। सात दिनों तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ एवं प्रवचन में काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महोत्सव के दौरान आकर्षक पूजा पंडाल, भव्य प्रतिमा और मीना बाजार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे। प्रतिदिन सुबह-शाम अयोध्या से पधारी देवी अनुराधा सरस्वती ने भागवत कथा का प्रवचन किया। गणेश पूजा में यजमान अरुण दे उसकी पत्नी कल्पना दे थीं। वहीं भागवत कथा में नकुल बर्मा व गुड़िया देवी रही। प्रत्येक दिन विशाल भंडारा का आयोजन हुआ। समापन दिवस पर महाआरती के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। भागवत कथा मंच संचालन अजीत नारायण व गौतम भंडारी ने किया। समिति संरक्षक सह अध्यक्ष माधव लाल सिंह ने म...