बोकारो, अगस्त 20 -- गोमिया, प्रतिनिधि। साड़म-होसिर मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में होने वाले सात दिवसीय श्री श्री गणेश महा महोत्सव की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। मंगलवार को समिति के संरक्षक सह अध्यक्ष माधव लाल सिंह महोत्सव स्थल श्री गणेश मंडप साड़म पहुंचे और पूरे आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। सभी सहयोगियों को इस धार्मिक अनुष्ठान में बढ़-चढ़कर भाग लेने और सफल आयोजन के लिए योगदान देने को प्रेरित किया। बताया कि महोत्सव के दौरान भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा, आकर्षक पूजा पंडाल और मीना बाजार विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ ही सात दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ, गणेश प्रतिमा की स्थापना एवं मंगल पाठ। प्रतिदिन सुबह-शाम देवी अनुराधा सरस्वती श्रीधाम अयोध्या द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्...