छपरा, जुलाई 19 -- पूरब में पोखरा का एक भाग ध्वस्त रहने के कारण मॉर्निंग वॉक पर लगा ग्रहण छपरा, एक संवाददाता। ऐतिहासिक साह बनवारी लाल पोखरा का पार्क नगर प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना है। इस पोखरा के पार्क को विकसित करने में कोई पहल नहीं की जा रही है। एक तरफ सरकार ऐतिहासिक धरोहरों को विकसित करने के लिए आदेश निर्गत कर रही है तो जिम्मेवार पदाधिकारी की इस पोखर को विकसित करने में कोई दिलचस्पी नहीं लग रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि राजेंद्र कॉलेज के मुख्य द्वार पर यह धरोहर है जहां काफी संख्या में प्रतिदिन कॉलेज और राजेंद्र कॉलेजिएट के छात्र यहां पहुंच कर आनंद उठाते हैं। इस पोखरा का पार्क पूरब तरफ में काफी लंबे आकार में ध्वस्त हो चुका है। इस वजह से लोगों को मॉर्निंग वॉक करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि पहले इस इ...