अल्मोड़ा, जून 22 -- अल्मोड़ा। साह-चौधरी समाज की ओर से रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। वहीं महिला होल्यारों का भी सम्मान हुआ। थाना बाजार स्थित मुरलीमनोहर सभागार में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रेमा साह, इना साह, सुशीला साह व हेमा साह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस दौरान उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने पर प्रियांशी साह, गतिक राज साह, परीणिति साह, दिव्यांका साह व सृष्टि साह को प्रशस्ति पत्र और नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान आयोजकों ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा महिला होली महोत्सव में स्वांग रचने वाली तीन महिला होल्यारों को भी सम्मानित किया गया। इनमें नीलम साह, प्रीति साह और रेखा साह शामिल...