निज संवाददाता, नवम्बर 3 -- Bihar Chunav: साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र पर विगत कार्यकाल छोड़कर करीब कई दशकों से राजद का कब्जा रहा है। पिछले दो चुनावों में राजद लगातार यहां जीत रहा है। इस बार राजद को जहां अपना गढ़ बचाने की चुनौती है। वहीं एनडीए राजद के मजबूत गढ़ को ध्वस्त करने के लिए बेताब है। हालांकि यहां कांग्रेस से पांच, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से एक, भारतीय जनसंघ से एक, जनता पार्टी सेक्युलर से एक, जनता दल से एक, जदयू ने दो व राजद ने पांच बार जीत हासिल की है। करीब पांच दशक से इस विधानसभा क्षेत्र पर पूर्व मंत्री स्व. श्रीनारायण यादव के परिजनों का ही दबदबा रहा है। वर्तमान में उनके पुत्र सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव यहां से विधायक है। पिछली बार वर्तमान विधायक ने एनडीए समर्थित जदयू के उम्मीदवार को करीब 14 हजार मतों से पराजित किया था। यह भ...