बेगुसराय, सितम्बर 28 -- साहेबपुरकमाल। प्रखंड मुख्यालय में रविवार को डा. भीमराव अंबेडकर बहुजन समाज उत्थान समिति की बैठक में पुस्तकालय स्थापना की मांग की गई। संगठन के सचिव नंददेव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में साहेबपुरकमाल प्रखंड मुख्यालय परिसर में आधुनिक सुविधा युक्त पुस्तकालय के निर्माण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद सदस्यों ने विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव से मिलकर उक्त मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा। मौके पर बिंदेश्वरी दास, महेंद्र दास, अशोक कुमार दास, चंद्रभूषण कुमार, पप्पू दास आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...