गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के साहेबचक गांव के समीप गुरुवार की सुबह बेकाबू बस ने साइकिल सवार सेवानिवृत चौकीदार को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उसी गांव के 76 वर्षीय जनक चौधरी के रूप में की गई है। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि जनक चौधरी गुरुवार की सुबह गांव स्थित बथान से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।...