छपरा, जुलाई 11 -- सड़कों व नाला पर अतिक्रमण के कारण यातायात हो रहा था बाधित छपरा, एक संवाददाता। साहेबगंज _मौना रोड में काफी दिनों से अतिक्रमण किए अतिक्रमण कारियों ने सब्जी की अस्थाई दुकान लगाकर कब्जा कर लिया था जिसे शुक्रवार को जेसीबी से हटाया गया। सड़क व नाला पर तिरपाल ,प्लास्टिक व गुमटी रखकर लगभग सौ से अधिक दुकानों में सब्जी और अन्य सामानों की बिक्री की जा रही थी। इससे पहले 4 जुलाई को गुदरी बाजार से मुख्य सड़क तक 50 दुकानों को निगम की ओर से हटाया गया था।नाले पर अस्थाई अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को आने जाने व नाला की सफाई करने में काफी कठिनाई हो रही है। अतिक्रमण नाला सफाई में बाधक बन गया था।जगह जगह पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही थी। नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविंद कुमार ,नगर प्रबंधक वेद प्रकाश बर्णवाल,नगर मिशन प्रबंधक स...