मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- साहेबगंज। सीएचसी साहेबगंज को रेफरल अस्पताल बनाने की मांग को लेकर राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष बसंत ने सीएम को ज्ञापन सौंपा। सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर में सौंपे ज्ञापन में कहा कि मुजफ्फरपुर, छपरा, गोपालगंज एवं पूर्वी चंपारण की सीमा स्थित सीएचसी साहेबगंज में मरीजों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर रेफरल अस्पताल के रूप में विस्तार आवश्यक है। साथ ही देवरियाकोठी को प्रखंड बनाने की घोषणा को यथाशीघ्र पूरा करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...