मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। साहेबगंज नगर परिषद में हाई मास्ट लाइट खरीद में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। इनमें मानक की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सभापति कलावती देवी और उप मुख्य पार्षद मो. अलाउद्दीन ने डीएम से शिकायत की थी। इन्होंने नप के कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाया था। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसपर संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। इसमें अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और जिला भविष्य निधि पदाधिकारी शामिल हैं। डीएम ने मामले की जांच करते हुए अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। सभापति और उप मुख्य पार्षद ने शिकायत की है कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा 11 लाख 75 हजार रुपये से चार हाई मास्ट लाइट खरीदी गई थी। ज...