मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- साहेबगंज। विशुनपुरपट्टी गांव के वार्ड नौ में शुक्रवार को सर्पदंश से वीरेश पटेल के पुत्र 14 वर्षीय लक्की कुमार की मौत हो गई। परिजन उसे सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय उमेश कुमार गुप्ता की सूचना पर पहुंचे दारोगा अशोक राम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वीरेश पटेल ने बताया कि लक्की राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुरपट्टी में पांचवी कक्षा का छात्र था। सुबह विद्यालय जाने के डर से कहीं खेलने चला गया। वापस घर लौटकर सर्पदंश की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...