मुजफ्फरपुर, फरवरी 12 -- साहेबगंज, हिसं। प्रखंड क्षेत्र की रूप छपरा पंचायत के सहदुल्लेपुर गांव में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई। इस दौरान संत रविदास मंदिर में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर से संत शिरोमणि की पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी पूरे पंचायत में घूमी। स्थानीय मुखिया मिन्ता देवी ने कहा कि संत शिरोमणि का आदर्श हमेशा प्रासंगिक रहेगा। मौके पर मंदिर के पुजारी शुकदेव राम, विनोद कुमार सिंह, लालबाबू राम, रामायण पासवान, दिलीप ठाकुर, मुखिया सिपाही प्रसाद कुशवाहा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...