मुजफ्फरपुर, जून 11 -- साहेबगंज, हिसं। देवरिया मार्ग में घनैया गेंदघर अंडरपास रेलवे ओवरब्रिज के समीप स्टेट हाईवे 74 पर बुधवार को ब्रेकर पर बाइक से गिरकर सविता देवी (45) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे दारोगा नीतीश कुमार ने महिला को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सविता देवी साहेबगंज बाजार के थाना रोड वार्ड सात निवासी व्यवसायी मोहन पंडित की पत्नी थी। वह अपने पुत्र आशुतोष कुमार पंडित के साथ पारू थाने के गरीबा गांव स्थित मायका से लौट रही थी। आशुतोष ने पुलिस को बताया कि ब्रेकर पर बाइक से मां गिर गई। सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वार्ड पार्षद पति नरेश कुमार व ललित कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...