मुजफ्फरपुर, मई 14 -- साहेबगंज। नगर परिषद के प्रतापपट्टी वार्ड आठ में बुधवार को पुत्रवधू के मायकेवालों ने बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट की। जख्मी कमल दास (70) और उनकी पत्नी वसंतो देवी (65) को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कमल दास के छोटे पुत्र मुन्ना दास ने बताया कि उसके बड़े भाई राजकिशोर दास की शादी अहियापुर गांव में हुई है। भाई विदेश रहता है। पारिवारिक बात को लेकर विवाद हुआ। इसी बात पर अहियापुर से आये लोगों ने मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...