मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- साहेबगंज। मध्य विद्यालय वसंतपुर के समीप बाइक की ठोकर से कौशर अली का सात वर्षीय पुत्र जुनैद जख्मी हो गया। वह पहली कक्षा का छात्र है। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। परिजन ने बताया कि वह स्कूल में लंच के दौरान स्कूल से बाहर निकल गया था। उसी दौरान बाइक ने ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...