मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- साहेबगंज। एक निजी स्कूल में रविवार को बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के संस्थापक यादवचंद्र और बालेश्वर प्रसाद की स्मृति में सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिरुद्ध प्रसाद साह ने की। संचालन प्रियम श्रीवास्तव ने किया। प्रो. रमाशंकर शर्मा ने कहा कि दोनों विभूतियों ने ऊंच-नीच, छुआ-छूत और भेदभाव के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया। उन दोनों के विचार आज भी प्रासंगिक है। पूर्व पैक्स अध्यक्ष राघव पटेल, प्रो. वैद्यनाथ विद्यार्थी, अजमुल्लाह अंसारी, राधिका रमण प्रसाद, लालबाबू सहनी, विभाकर विमल, सोनू कुमार, मंटू राम, नवलकिशोर गौड़, प्राचार्य रविरंजन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...