मुजफ्फरपुर, मई 28 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र की विशुनपुर कल्याण पंचायत के खोड़ीपाकड़ बाजार के समीप बुधवार को दो बाइक टकरा गई। इसमें भलुही निवासी भैरव दास (65) जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वह बाइक से साहेबगंज जा रहा था। हादसे में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने पर छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...