मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- साहेबगंज। नगर परिषद के वार्ड 10 में बुधवार को छात्राओं के लिए मदरसा जामिया जुलेबा कुतिलयतुल बनात का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मदरसा के नाजिम-ए-आला मौलाना मुख्तार अहमद अमजदी ने किया। मदरसा में छात्राओं ने कुरानख्वानी की एवं फातेहा ख्वानी हुई। मदरसा के प्रमुख ने कहा कि छात्राओं के आवासीय मदरसा में हाफिजा, मौलवी, आलिमा, फाजिला के साथ बिहार बोर्ड के अनुसार अन्य विषयों तथा कंप्यूटर एवं सिलाई बुनाई की तालीम दी जाएगी। इस मौके पर मौलाना जहरुद्दीन रजवी, हदीसुल कादरी, मौलाना मुख्तार, मौलाना कलीमुद्दीन, शाहिद भारती, मौलाना मुवर्शिद रजा, मौलाना सदरे आलम, मौलाना जमालुद्दीन, मुफ्ती अहमद जिया, सेराजुल हक, अब्दु सतार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...