मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग ने साहेबगंज के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी रंधीर लाल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। रंधीर लाल पर जीईएम पोर्टल से स्ट्रीट लाइट, कॉम्पेक्टर, हाईमास्ट लाइट व सीसीटीवी कैमरे की खरीद में घोटाला करने का आरोप है। विभाग ने मामले की जांच के लिए डीएम को एक माह का समय दिया है। विभाग के परियोजना अधिकारी उमाकांत पांडेय ने इस संबंध में डीएम से जांच करा रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि वादी मो. आजाद हुसैन ने इस संबंध में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका की सुनवाई के बाद कोर्ट ने वादी को विभाग से शिकायत करने का आदेश दिया। इसलिए इस मामले में जांच रिपोर्ट आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जनहित याचिका में वादी ने तत्कालीन कार्यपालक पदाधिका...