मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। साहेबगंज प्रखंड में 25 शिक्षकों के नियोजन में नियमों की अनदेखी और अनियमितता बरतने के आरोपित तत्कालीन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) के स्पष्टीकरण को पंचायती राज विभाग ने संतोषजनक नहीं पाया है। विभाग ने उनके स्पष्टीकरण को अस्वीकृत कर दिया है। अब उनपर विभागीय कार्यवाही चलेगी। साहेबगंज प्रखंड में 25 शिक्षकों के नियोजन में गंभीर अनियमितताएं सामने आई थी। इसमें तत्कालीन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। तब उन्हें निलंबित कर दिया गया था। उनके विरुद्ध 'प्रपत्र क' गठित कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। बीपीआरओ ने अपना स्पष्टीकरण विभाग को सौंपा था। पंचायती राज विभाग ने इसे संतोषजनक नहीं पाया और अस्वीकृत कर दिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग की ओर से आगे की कार्यवाही ...