मुजफ्फरपुर, मई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। साहेबगंज प्रखंड के विशुनपुर पट्टी व बसंतपुर चैनपुर पंचायत में न्यायमित्रों के नियोजन संबंधी बैठक में सरपंच उपस्थित नहीं हुए। इससे इन दोनों पंचायतों में न्यायमित्रों का नियोजन नहीं हो सका। इस संबंध में साहेबगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा है। इसमें कहा है कि तीन मई को विशुनपुर पट्टी व बसंतपुर चैनपुर पंचायत में न्यायमित्रों के नियोजन संबंधी बैठक प्रखंड कार्यालय में बैठक आयोजित की गई थी। इसको लेकर बैठक में संबंधित ग्राम कचहरी के सरपंच को उपस्थित होने की सूचना दी गई थी। उन्हें इस संबंध में मोबाइल से भी सूचना देकर बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद भी उन्होंने इसमें कोई अभिरुचि नहीं दिखाई और बैठक में उपस्थित नहीं हुए। इससे दोनों पंचायतों के न...