मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार दो लाख रुपये के इनामी बेगूसराय और समस्तीपुर के शातिरों ने साहेबगंज के कुख्यात छोटू राणा गैंग से जुड़कर देहरादून में आभूषण शोरूम से करोड़ों रुपये के सोना लूटकांड को अंजाम दिया था। दोनों शातिर बिहार में भी 10 से अधिक लूट, हत्या, रंगदारी और अन्य गंभीर आपराधिक कांडों को अंजाम दे चुके हैं। दोनों के खिलाफ बिहार पुलिस ने एक-एक और उत्तराखंड पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। नवंबर 2023 को देहरादून में रिलायंस शोरूम से सोना लूटकांड के बाद दोनों शातिर दो राज्यों की पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल थे। देहरादून में हुए करीब 17 करोड़ रुपये के आभूषण लूटकांड के बाद देहरादून एटीएफ ने साहेबगंज में छोटू राणा के ठिकाने पर नवंबर 2023 में छापेमारी की थी। इस दौरा...