मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- साहेबगंज, हिसं। राजेपुर ओपी क्षेत्र के जहुरा चौर से सोमवार को एक बुजुर्ग का कंकाल बरामद हुआ। कपड़े से परिजनों ने पहचान की। विशुनपुर कल्याण निवासी मृतक गनौर पासवान (67) 58 दिन से लापता थे। सूचना पर पहुंचे साहेबगंज थानेदार सुनील कुमार, ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। गनौर पासवान के पुत्र राकेश पासवान ने पुलिस को बताया कि उसके पिता 23 नवंबर 2025 को लापता हो गए थे। उनकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन अता पता नहीं चला। इसके बाद थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने गहरे पानी में डूबने से पिता की मौत की आशंका जताई है। ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...