मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- साहेबगंज। सीएन कॉलेज के बीएड विभाग के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को प्राचार्य कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार झा ने कहा कि ईपीएफ का भुगतान नहीं करने, समय से वेतन का भुगतान नहीं करने, बीएड विभाग के शिक्षक और कर्मियों को चाय तक मुहैया नहीं कराने, बीएड विभाग के छात्र छात्राओं को आईसीटी लैब, शुद्ध पेयजल, साफ सुथरा शौचालय नहीं उपलब्ध कराने, एरियर का भुगतान नहीं करने, संगोष्ठी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। धरना में डॉ. नूपुर प्रियदर्शिनी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. विकास चंद्र, डॉ. दिव्या प्रियदर्शनी, डॉ. मोहसेना खलील, राजकुमार, डॉ. सुनील कुमार, समेत कई लोग शामिल थे। उधर, प्राचार्य प्रो. सीएस राय ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...