मुजफ्फरपुर, अप्रैल 13 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र के सोमगढ़ झाझा के समीप रविवार को मधुमक्खियों के हमले में विशुनपुर कल्याण निवासी श्यामदेव सिंह (75) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। श्यामदेव का भतीजा जितेंद्र सिंह ने बताया कि चाचा किसी काम से सोमगढ़ चौक जा रहे थे, तभी झाझा के समीप लीची के बागान से मधुमक्खियों का झुंड हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...