मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के गोपीगंज गांव में भाजपा प्रत्याशी राजू कुमार सिंह व स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक और हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे यह घटना उस समय हुई, जब राजू सिंह (राज्य के पर्यटन मंत्री) का काफिला बांध होकर गुजर रहा था। पुलिस ने स्थिति को शांतिपूर्ण व सामान्य बताया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रत्याशी के काफिले में साथ चल रहे जवानों ने बेवजह लोगों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। दो-तीन लोगों को लाठी लगने पर माहौल गरमा गया। लोग आक्रोशित हो गए। आरोप लगाया कि प्रत्याशी के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों पर बेवजह लाठी चलाई। गुस्साए लोग नारेबाजी करते हुए प्रत्याशी व उसके साथ चल रहे सुरक्षा दस्ते को भला-बुरा कहने लगे। इसके बाद प्रत्याशी से नोकझोंक होने से...