मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- साहेबगंज। बाजार स्थित गांधी चौक के समीप पूर्व मुखिया शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। इसमें नगर परिषद कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि सड़क और नाले की ढलाई का एस्टीमेट आठ इंच है, जबकि तीन इंच की ढलाई हो रही है। स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट लगाए बिना ही राशि का भुगतान कर दिया गया है। बैठक में प्रो. अजय कुमार, अधिवक्ता प्रो. मणिकांत गुप्ता, जेपी गुप्ता, संजीत कुमार, रामजय कुमार, डॉ. अजीमुल्लाह अंसारी, शंभू साह, जफर अली, साबिर अली मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...