मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। साहेबगंज इलाके में कुछ बूथों पर मतदाताओं ने धीमी वोटिंग पर उठाए सवाल उठाए। देवरिया पश्चिम पंचायत के बंगरा मुजा गांव में प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ से लेकर मेन रोड तक वोटर की लाइन लगी थी। स्कूल के गेट के पास कतार में खड़े रामप्रवेश राय ने कहा कि ईवीएम होने के बावजूद मतदान में अधिक समय लग रहा है। आधे घंटे में सात कदम ही बढ़ पाए हैं। अपनी बारी का इंतजार कर रहे अखिलेश राय ने कहा कि साढ़े 12 बजे से खड़े हैं। तीन बजने जा रहा है, फिर भी बूथ पर पहुंचने के लिए उनसे आगे 10 से अधिक लोग खड़े हैं। दूसरी ओर, रसूलपुर में मध्य विद्यालय बूथ नंबर 101 पर लाइन में खड़ी सलमा खातून नेकहा कि सुबह 11 बजे भी आई थी। साढ़े 12 बजे बूथ पर पहुंची तो मैडम ने बिना लाइन के आने की बात कहते हुए फिर से पंक्ति में लगने को ...