मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- साहेबगंज, हिसं। अहियापुर चौर में शनिवार को बच्चों से भरी स्कूली वैन पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। आनन-फानन में सभी बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इसमें पूर्वी चंपारण के केसरिया थाने के मठिया निवासी राकेश पटेल का सात वर्षीय पुत्र हिमांशु गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं अन्य बच्चों को हल्की चोट लगी है, जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज कर छोड़ दिया गया। वैन में मठिया और बथना के करीब 16 बच्चे सवार थे। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच रही। स्कूल से आयी दूसरी वैन दुर्घटनाग्रस्त वैन को रस्सी के सहारे खींचकर ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...