मुजफ्फरपुर, मई 31 -- साहेबगंज। पकड़ी बसारत और रूपछपरा पंचायत में शनिवार को आंधी में पीपल और कदम का पेड़ धराशायी हो गया। वहीं, कई घरों के छप्पर उड़ गए। पकड़ी बसारत पंचायत के मुखिया पति शंभू साह ने बताया कि घनैया गेंदघर चौक के समीप सोनू साह की दुकान पर पीपल का पेड़ गिर गया, जबकि महादलित बस्ती में महेश राम, सुनील राम समेत एक दर्जन लोगों के घर के छप्पर उड़ गए। पैक्स गोदाम के समीप पीपल का पेड़ गिरने से बाइक दब गई। पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुर्गी फार्म का छप्पर उड़ गया। वहीं कई चूजे मर गए। उधर, रूपछपरा पंचायत के वार्ड तीन में तिरहुत तटबंध के किनारे घर के छप्पर उड़ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...