सिद्धार्थ, दिसम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर। भनवापुर क्षेत्र के साहेपारा गांव में वर्षों से चली आ रही बिजली की समस्या का अंत हो गया है। गांव में लगे कम क्षमता के ट्रांसफार्मर से आए दिन लोकल फॉल्ट की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की पहल पर गांव में 250 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। लगते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। अब उन्हें स्थिर और बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...