गिरडीह, अगस्त 30 -- जमुआ, प्रतिनिधि। विगत दिनों जमुआ में अपराधियों के एक गिरोह को दबोचने की खुशी में स्थानीय साहु समाज ने जमुआ के पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास और थाना प्रभारी मणिकांत कुमार को बधाई दी है। गौरतलब हो कि उक्त गिरोह जमुआ चौक में स्थित केडी ज्वेलर्स को लूटने की मंशा से जमुआ रेलवे स्टेशन के पास इकट्ठा हुआ था। थाना परिसर में सदस्यों ने उक्त पुलिस अधिकारियों को बूके देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। धन्यवाद देने वालों में कामदेव साव, राजकुमार साव, दीपू साव, दिलीप साव, पवन साव एवं समाज सेवी अजीत राय शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...