रामगढ़, अगस्त 7 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। साहू समाज की ओर से सिटी नर्सिंग होम के संचालक प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता को उनके चिकित्सीय सेवा और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। इस दौरान साहू समाज की ओर से अंग वस्त्र और मोमेंटो प्रदान किया गया। इस दौरान साहू भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का आग्रह किया। ताकि जरुरतमंद लोग स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकें। इस पर अगले महीने डायबिटीज चेकअप एवं ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने का आश्वासन दिया गया। मौके पर साहू समाज के अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिव बलराम साहू, अनिल कुमार साहू, शंभू प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार साहू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...