महाराजगंज, मई 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू की अध्यक्षता में नगरपालिका परिषद के टाउन हॉल जगरनाथपुर में हुई। इस दौरान समाज की एकजुटता व संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने सर्वसम्मत से गोविंद गुप्ता को जनपदीय कमेटी में जिला महामंत्री और गोरख गुप्ता को नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला इकाई के गठन के लिए जिला कोर कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी जिले में संगठन को मजबूत करने और विस्तार देने का कार्य करेगी। जिलाध्यक्ष ने साहू समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए सामाजिक समरसता को बनाए रखने की अपील की। इसके बाद लाल साहू, जगन्नाथ लाल साहू, महेन्द्र प्रसाद साहू, चंद्रशेखर साहू आदि ने भी समाज के युवाओं को एकजुट होक...