महाराजगंज, नवम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगरपालिका महराजगंज क्षेत्र के चिऊरहा में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला महामंत्री गोविंद गुप्ता ने किया। इस खास मौके पर सदस्यों ने ब्लाकों के गठन को लेकर चर्चा की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिन ब्लाकों में संगठन का गठन नहीं हुआ है। जल्द ही पदाधिकारियों की आम सहमति से संगठन संबंधी कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कहा कि आगे भी साहू समाज के सक्रिय लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर सम्मान समारोह आयोजित कराये जाएंगे। समीक्षा में जो भी त्रुटि या शिकायत मिल रही है, उसे भविष्य में सुधार किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2027 तक पूरे जिले में समाज को जोड़कर साहू सेना तैयार किया जायेगा। साहू समाज को सभी राजनीतिक दलों ने द...