कुशीनगर, सितम्बर 8 -- कुशीनगर। गांधी जयंती समारोह मनाने को लेकर साहू समाज ने पडरौना नगर स्थित एक होटल में तैयारी बैठक की। बैठक में गांधी जयंती पर विविध कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। साहू समाज के इंद्रेश साहू ने कहा कि 2 अक्टूबर को दशहरा पड़ जाने के कारण गांधी जयंती समारोह 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता हैं। उनका ऋणी सम्पूर्ण राष्ट्र है। गांधी जी ने सम्पूर्ण राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया था। साहू समाज के नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस बार की गांधी जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी। इस बार साहू समाज का धन व मन से उनका सहयोग रहेगा। संदीप गुप्ता ने कहा कि राजनीति में सहभागी होने के लिए एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी साहू समाज के लोग अपने 2 गांवों में बैठक कर साहू समाज को एकत्र कर न...