दरभंगा, अगस्त 10 -- दरभंगा। दरभंगा जिला तैलिक साहू सभा की ओर से रविवार को तेली राजनीतिक अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि बिहार भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने शिरकत की। डॉ. गुप्ता ने कहा कि समाज की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है। जब हम संगठित होते हैं तो अपनी ताकत से हर मुश्किल को आसान बना सकते हैं। उन्होंने दानवीर भामाशाह के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन समाजसेवा और त्याग का अद्वितीय उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। सांसद ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे समाज के आर्थिक और सा...